अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार
अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने विधानसभा बीकापुर में दर्जनों जगह जन चौपाल, सभाएं करके लल्लू सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की।
वहीं अयोध्या विधानसभा के विकासखंड पूरा बाजार में ग्राम सभा पुनहद, पुरसाऐ, रसूलाबाद, ऐमी आलापुर सहित दर्जनों ग्राम सभा में जन चौपाल की। ग्रामसभा उमरपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर नौजवानों को संदेश दिया।
पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने कहा भाजपा की जीत सनातन, किसानों और नौजवानों की जीत है। बीकापुर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, अधिवक्ता हरिशंकर तिवारी, प्रधान बलराम दूबे, मनीष पांडेय प्रधान, मानस मणि, शरद तिवारी, राम लखन पांडेय, रोहित मौर्या, मिस्टर सिंह, चिट्टू सिंह, रिंकू श्रीवास्तव, अज्जू तिवारी, अनुपम मिश्रा, राजा पांडेय, सोनू सिंह प्रधान, विनोद पांडेय सभासद, वरुण चौधरी, घेराऊ निषाद आदि मौजूद थे।
