बदायूं: ग्राम पंचायतों में बनेंगे नवीन कॉमन सर्विस सेंटर कक्ष, शासन को भेजा प्रस्ताव
बदायूं,अमृत विचार: जिले की ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर कक्ष का निर्माण किया जाएगा। चार लाख की लागत से बनने वाले कक्ष निर्माण के लिए शासन की ओर से ग्राम पंचायतों से 15 जून तक आवेदन मांगे हैं। जनपद की 1037 ग्राम पंचायते हैं।
इनमें से 752 में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन के लिए कक्ष का निर्माण पहले से हो चुका है। इनमें सेंटर संचालित हैं। वहीं विभाग द्वारा भी कॉमन सर्विस सेंटर कक्ष संबंधी सूचना विभाग द्वारा शासन को भेजी गई है।
डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना में प्रदेश भर में 2500 नवीन कॉमन सर्विस सेंटर के लिए पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। कक्ष निर्माण करने के लिए ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा।
कॉमन सर्विस सेंटर कक्ष निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों के चयन, स्थल चयन की कार्रवाई के लिए विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन विकसित किए गए हैं।
ग्राम पंचायतों में कक्ष निर्माण के लिए 15 जून तक आवेदन कर सकेंगी। आनलाइन आवेदन पर मानक पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायतों को धनराशि आवंटित की जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि कक्ष निर्माण के लिए चयनित ग्राम पंचायतों को चार लाख रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा।
विभागीय अधिकारी के अनुसार जिले की 1037 ग्राम पंचायतों में से 752 में कॉमन सर्विस सेंटर कक्ष बने हुए हैं। इनमें सेंटर का संचालन चल रहा है। आवेदन के बाद जितनी ग्राम पंचायतों का चयन होगा। उनमें अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाएगा।
ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर कक्ष निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 15 जून तक होंगे। चयन होने पर ग्राम पंचायतों को धनराशि आवंटित होगी। इसके लिए उन्हें 4 लाख रुपए दिए जाएंगे-श्रेया मिश्रा, डीपीआरओ
ये भी पढ़ें- बदायूं: बाट माप मरम्मत कर्ता का लाइसेंस विभाग ने किया निलंबित, रिपोर्ट दर्ज
