बिजनौर: हिंदू जागरण मंच का जिला संयोजक गिरफ्तार,अमर्यादित भाषा का है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नजीबाबाद, अमृत विचार: जाट समाज के बड़े नेताओं के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में शनिवार को हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंशुल आर्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इस बीच आरोपी के समर्थन में कुछ लोगों ने आवाज बुलंद की। लेकिन जाट समाज के लोग शांत रहे। हालांकि एक-दो बार दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति भी बनी। लेकिन पुलिस की सख्त के चलते विवाद नहीं बढ़ सका। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।  

बताया गया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुई थी। इसमें गांव सकरपुरी निवासी अंशुल आर्य व उसके अज्ञात साथा जाट समाज के बड़े नेताओं व जाट समाज के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते सुने गए थे। इसके विरोध में जाट समाज के लोग किरतपुर थाने पहुंचे थे और आरोपी अंशुल आर्य व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 

इस मामले में शनिवार को किरतपुर पुलिस ने आरोपी अंशुल को न्यायालय में पेश किया। आरोपी के बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने रिमांड पर बहस की। इस दौरान न्याययिक अधिकारी ने जमानत अर्जी पर निर्णय सुरक्षित रखते हुए पुलिस से आरोपी का अपराधिक इतिहास मांगा। अब इस मामले में सोमवार को जमानत अर्जी पर बहस होगी। अगली सुनवाई होने तक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उधर, हिंदू जागरण मंच ने आरोपी जिला संयोजक अंशुल आर्य को पद से हटा दिया है।

यह भी पढ़ें-  बिजनौर में दर्दनाक हादसा, ट्रक से कुचलकर मां-बेटी की मौत

संबंधित समाचार