'गाजा में नहीं किया नई योजना पर काम तो पद से इस्तीफा दे दूंगा', Benny Gantz ने PM नेतन्याहू को दी धमकी  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

यरूशलम। इजरायली युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली आपातकालीन सरकार से इस्तीफा दे देंगे, अगर आठ जून तक गाजा पट्टी में सैन्य अभियान के लिए एक नई योजना नहीं अपनाई जाती है।

गैंट्ज़ ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि

“अब हम एक घातक चौराहे पर खड़े हैं, देश के नेतृत्व को बड़ी तस्वीर देखनी होगी, जोखिमों और अवसरों की पहचान करनी होगी और एक अपडेट राष्ट्रीय रणनीति तैयार करनी होगी। हमारे लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के लिए, युद्ध कैबिनेट को आठ जून तक एक कार्य योजना तैयार करने और अनुमोदित करनी चाहिए जो राष्ट्रीय महत्व के छह रणनीतिक लक्ष्यों के कार्यान्वयन की ओर ले जाएगी।”

संबंधित समाचार