- Page 2

'गाजा में नहीं किया नई योजना पर काम तो पद से इस्तीफा दे दूंगा', Benny Gantz ने PM नेतन्याहू को दी धमकी  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 गैंट्ज़ द्वारा उल्लिखित राष्ट्रीय महत्व के लक्ष्यों में सभी इजरायली बंधकों की वापसी, हमास सरकार को उखाड़ फेंकना, गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण और फिलिस्तीनी एन्क्लेव पर इजरायल सुरक्षा नियंत्रण की स्थापना, साथ ही अमेरिका, यूरोप, अरब देश और फिलिस्तीन की भागीदारी के साथ क्षेत्र में एक नागरिक प्रशासन का निर्माण करना शामिल है। मंत्री ने उत्तरी इज़राइल के निवासियों को एक सितंबर तक अपने घरों में लौटने का भी आह्वान किया। मंत्री ने बल देकर कहा कि अगर कैबिनेट निर्दिष्ट तिथि तक कार्य योजना को मंजूरी देने में विफल रहता है तो वह सरकार छोड़ देंगे।

संबंधित समाचार

- Page 2