शाहजहांपुर: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

खुटार/शाहजहांपुर।अमृत विचार। खुटार में सोमवार दोपहर गोला बाईपास रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खुटार के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी 27 वर्षीय सुनील अर्कवंशी सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे बाइक से अपने खेत पर जा रहे थे। बाइक जैसे ही गोला बाईपास रोड पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। 

बाइक से गिरते ही डंपर सुनील को कुचलता हुआ आगे निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और कुछ ही देर में रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

ये भी पढ़ें-  शाहजहांपुर: नाला बंद होने से गलियों में भरा पानी, मोहल्लेवासी परेशान

संबंधित समाचार