बिहार: सारण में चुनाव के बाद हिंसा, 2 पक्षों के बीच फायरिंग, एक की मौत और 3 घायल...दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में मतदान के दौरान हुये विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुयी हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक पर सोमवार को मतदान के दौरान बूथ संख्या 138 एवं 139 पर शाम करीब पांच बजे दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उक्त मतदान केंद्र पर पहुंच कर मामले को शांत कराने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने बताया कि मतदान के दौरान हुए विवाद को लेकर मंगलवार को एक बार फिर दोनों पार्टियों के समर्थक भिखारी चौक पर आपस में भिड़ गए। इसी दौरान गोलीबारी की घटना में एक पार्टी के कार्यकर्ता चंदन राय की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गुड्डू राय, मनोज राय और दीपक कुमार राय गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को सम्भालने का प्रयास कर रही है। हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है । 

सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य हैं उम्मीदवार
बता दें कि इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं। वह सोमवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थी, वहां जमकर हंगामा हुआ। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि दो दिनों के लिए सारण में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें-सोनिया, खरगे, राहुल और कई कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार