Lok Sabha Election 2024: बांदा में चुनाव ड्यूटी में तैनात कृषि विभाग के कर्मचारी की अचानक बिगड़ी तबियत...मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में चुनाव ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने से कर्मचारी की मौत

बांदा, अमृत विचार। चुनाव ड्यूटी में तैनात कृषि विभाग के कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। बूथ पर मौजूद अन्य कर्मचारी व अधिकारियों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हीट स्ट्रोक के चलते मौत होने की आशंका जताई है।

सोमवार को जनपद में पांचवें चरण के मतदान के लिए शहर के जरैली कोठी निवासी कृषि विभाग के कर्मचारी रघुवर दयाल (57) की तिंदवारी के बूथ पर ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान अचानक रघुवर दयाल की हालत बिगड़ गई और वह वहीं पर बेहोशी हालत में गिर गया।

मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने रघुवर दयाल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चलेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा : दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ 

जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने रघुवर दयाल की मृत्यु पर दुःख जताया। उन्होंने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन द्वारा शासन से मिलने वाली मुआवजा धनराशि को उन्हें शीघ्र दिलाया जायेगा। परिजनों की हर सम्भव मदद की जायेगी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह जिला प्रशासन को अवगत करा सकते है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी अमिताभ यादव को सम्बन्धित कर्मचारी के परिजनों से मिलकर एवं उनके इस दुख की घड़ी में भागीदार होने के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Phase 5 Election: बुंदेलखंड की इन सीटों पर मतदान खत्म...कई जगह EVM दे गए दगा, यहां पढ़े- सब कुछ

संबंधित समाचार