लखीमपुर-खीरी: परिजनों ने शव का रोका अंतिम संस्कार, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। चित्रकूट में हाईटेंशन लाइन पर तार जोड़ते समय करंट लगने से सदर कोतवाली के गांव दयारतनपुरवा (देरीपुरवा) निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। 

परिवार के लोग मुआवजा और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे और शव का अंतिम संस्कार रोक दिया। ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर परिवार वालों से बातचीत की। आम सहमित बनने पर परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

सदर कोतवाली के गांव दयारतनपुरवा (देरीपुरवा) निवासी राहुल पुत्र पृथ्वीपाल (28) लिमनो कंपनी में ठेकेदारी में लाइनमैन का कार्य करता था। वह कुछ लोगों के साथ चित्रकूट में विद्युतीकरण करने गया था। रविवार की शाम साढ़े सात बजे शटडाउन लेकर वह 11 हजार कीवीए की लाइन जोड़ रहा था कि इसी बीच तार में करंट आ गया। इससे राहुल की मौत हो गई थी। मौत की खबर आते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। 

चित्रकूट पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौप दिया। परिजन शव लेकर जब गांव पहुंचे तो उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार रोक दिया। उनका कहना था कि जब तक ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो जाती और मुआवजा नहीं मिलता है। तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

इसकी जानकारी ठेकेदार अमुवापुर निवासी गुड्डू वर्मा को हुई तो वह मृतक के गांव पहुंचे और परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए उनसे बातचीत की। परिवार वालों ने बताया कि ठेकेदार से आपसी बातचीत हुई है। जिस पर सहमति बनने पर परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: प्रार्थना सभा में खड़े पांच साल के छात्र पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार