रामपुर: प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका पहुंची कोतवाली, पुलिस से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

मिलक, अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग के एक साल बाद प्रेमी को शादी से इनकार करना भारी पड़ गया। प्रेमी के साथ शादी पर अड़ी युवती कोतवाली पहुंची। पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई है। 

मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना है कि उसके पड़ोस में जिला बरेली के थाना शेरगढ़ का एक परिवार रहता है। उनके घर पर गांव के रहने वाले एक युवक का आना-जाना था। उसके बाद युवक और युवती में धीरे-धीरे करके नजदीकियां बढ़ती चली गईं। उसके बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। 

सोमवार को युवती का प्रेमी शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। जब उसने शादी करने की जिद की तो मंगलवार को प्रेमी उसे मिलक बाइपास पर छोड़कर चला गया। उसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शादी कराने को पुलिस से गुहार लगाई तथा शादी न करने पर प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढे़ं- रामपुर: पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति को पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार