Fatehpur: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, दो झुलसे, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। खेत में गोबर डालने गए तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। कुछ ही देर में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलवा थाना क्षेत्र के सराय शाहजादा गांव निवासी  विद्या चरण के खेत में हरिसिंहपुर निवासी राम बाबू रैदास पुत्र भिखारी, अशोक रैदास पुत्र कालीचरण और सराय शाहजादा निवासी राकेश यादव पुत्र राम आसरे टैक्टर से ट्राली में गोबर का खाद भरकर ले गया था। 

फावड़ा से खाद डाल रहा था तभी ट्राली हाइड्रोलिक से ऊपर उठी थी जिसके कारण फावड़ा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन के तार में छू गया। जिसके कारण पूरे ट्रैक्टर ट्रॉली में बिजली करंट फ़ैल गया। करेंट से ट्रैक्टर में आग लग गई थी। जिसे फायर टेंडर बुलाकर बुझाया गया। 

घटना में तीनों लोगो को बिजली का करेंट लग गया। राम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अशोक को एम्बुलेंस से सीएचसी बिंदकी एवं राकेश को सदर अस्पताल फतेहपुर एम्बुलेंस से भिजवाया गया। जहा पर दोनों का इलाज चल रहा है। मृतक राम बाबू के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है। मामले में एसडीओ विद्युत विभाग मलवा और एसडीएम सदर को भी सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान को रंगदारी व धमकी केस में मिली जमानत, इस वजह से रहना होगा जेल में...

 

संबंधित समाचार