बरेली: STF की बड़ी कार्रवाई, हाफिजगंज से गुड्डू वारसी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी एसटीएफ ने बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भट्टा तिराहा से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन ट्रक और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शराफत, मुजाहिद, शाकिर और अंजुम शामिल हैं। जोकि वाहन चोरी करने के बाद उनकी फर्जी एनओसी तैयार करके उन्हें मोटी रकम में बेच देते हैं। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो उत्तराखंड के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं। जो चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नंबर और चेसिस नंबर मिटा देते थे। उसके बाद मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड और पंजाब में फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत से रजिस्टर्ड कराकर वाहनों को मोटी रकम में बेच देते थे। 

जबकि कुछ वाहनों को कबाड़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर बीमा कंपनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं। आरोपियों ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा गाड़ियों के फर्जी कागज बनवाकर उन्हें मोटी रकम में बेच दिया है। साथ ही बताया कि उन्होंने चोरी के कुछ वाहनों को बरेली में बहेड़ी के एक कबाड़ी से कटवा दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली के बैंककर्मी ने CM केजरीवाल को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार...मेट्रो स्टेशनों पर लिखे मैसेज

संबंधित समाचार