बरेली: अब डाक टिकट पर अपनी फोटो छपवाने लगे हैं लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अश्विनी शर्मा, बरेली। अब डाक विभाग ने नए टिकट जारी करने का अनूठा तरीका निकाला है। डाक टिकट पर अब आपकी फोटो भी नजर आ सकती है। पहले सिर्फ महापुरुषों, एतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहरों एवं नामी हस्तियों के फोटो छपे टिकट ही जारी होते थे। अब लोगों ने भी डाक टिकट पर अपनी फोटो छपवानी शुरू कर …

अश्विनी शर्मा, बरेली। अब डाक विभाग ने नए टिकट जारी करने का अनूठा तरीका निकाला है। डाक टिकट पर अब आपकी फोटो भी नजर आ सकती है। पहले सिर्फ महापुरुषों, एतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहरों एवं नामी हस्तियों के फोटो छपे टिकट ही जारी होते थे। अब लोगों ने भी डाक टिकट पर अपनी फोटो छपवानी शुरू कर दी हैं।

हालांकि, यह सेवा 1902 में पोस्टर टिकट के नाम से पहले से चल रही है लेकिन युवाओं को लुभाने के लिए अब माई स्टैंप के जरिए प्रयास किया जा रहा है। इस सेवा के जरिए लोगों के जीवन के खूबसूरत पलों को यादगार बनाया जा सकता है। इसका लाभ लेने के लिए मुरादाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, पीलीभीत समेत कई जगह के डाकघर बरेली के प्रधान डाकघर से संपर्क कर रहे हैं।

दरअसल, इन टिकटों की छपाई के लिए एक विशेष प्रकार की मशीन चाहिए होती है जो सिर्फ बरेली के प्रधान डाकघर में उपलब्ध है। इस वजह से कई जिलों में माई स्टैंप सेवा बरेली के प्रधान डाकघर के जरिये ही उपलब्ध कराई जा रही है। इसे बनवाने के लिए लोग अपनी आईडी व फोटो के साथ मात्र 300 रुपये देकर बनवा सकते हैं।

फिलेटली अकाउंट से मिल सकेंगे टिकट
प्रवर डाकघर अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि डाकघर से लोगों को जोड़ने व उन्हें नई सेवाओं का लाभ देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। टिकटों को खरीदने के लिए एक फिलेटली अकाउंट बनाया जाता है जो 200 रुपये से खुलता है। इसके जरिये जो भी टिकट डाकघर में नये आएंगे, उन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए उपभोक्ता को भेज दिया जाता है।

ऐसे उपभोक्ता को साल में एक बार खाते में 200 रुपये डालने होते हैं ताकि खाता सुरक्षित बन सके। साल में 200 रुपये न डालने पर खाता बंद कर दिया जाता है। ‘माई स्टैम्प’ के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा रहा है। 300 रुपये के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट दी जाएगी। इन टिकटों पर सालगिरह, जन्मदिन की शुभकामनाएं, शुभ विवाह के साथ अन्य खूबसूरत पलों की तस्वीर लगाई जा सकती है।

संबंधित समाचार