कासगंज: ममता बनर्जी सही को भी बताती हैं गलत- केपी सोलंकी

कासगंज: ममता बनर्जी सही को भी बताती हैं गलत- केपी सोलंकी

कासगंज, अमृत विचार। कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा कई वर्गों का ओबीसी आरक्षण पर दिए गए फैसले का भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता कर सराहना की। साथ ही पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान की निंदा की। कोर्ट के आदेश की अवेहलना करने का आरोप लगाया।

बीजेपी कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने जो ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। जिसकी पूरे भारत में सराहना हो रही है। 2010 से ममता सरकार द्वारा ओबीसी पिछड़ा वर्ग के दिए आरक्षण को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने इस आरक्षण को अवैध पाया गया था, उसे निरस्त कर दिया है। 

ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट के आदेश का विरोध किया है और कहा है कि हम मुस्लिमों को आरक्षण जारी रखेंगे। भारतीय जनता पार्टी और सारे नेता, हिन्दुस्तान का सर्व समाज अपने आपको ढंगा सा महसूस कर रहा था।सभी लोग इस हाईकोर्ट के फैसले से प्रसंन है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना बयान जारी करके यह कहा है कि इस निर्णय को हम नहीं मानेगें और नहीं लागू करेगे। वह वोट की राजनीति को लेकर सही को भी गलत कहती हैं। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप, खूब सिंह लोधी, स्वराज सिंह लौधी, नेत्रपाल सिंह, राजीव यादव,  राजेंद्र कश्यप, विनोद लोधी सहित आदि भाजपा नेता मौजूद रहे। 

ये भी पढे़ं- कासगंज: अभियान चलाकर सड़क किनारे से हटवाए गए वाहन, नियमों का उल्लंघन करने वाले 61 वाहनों के किए चालान

 

ताजा समाचार

अंबेडकरनगर: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम
कासगंज: अलीगढ़ से चोरी हुए 42 Vivo कंपनी के मोबाइल सहित तीन गिरफ्तार  
एलन मस्क ने EVM की विश्वसनीयता पर फिर से छेड़ दी बहस, राहुल ने बताया ब्लैक बॉक्स...पूर्व मंत्री ने कही ये बात
अंबेडकरनगर: केंद्र और प्रदेश सरकार निषाद समाज के लिए चला रही हैं कई योजनाएं, बोले मंत्री संजय निषाद
Kannauj: चार शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार, लाखों रुपये का माल बरामद, खुलासा करने पर पुलिस टीम को मिला इनाम
बहराइच: कमीशन मांगना सचिव को पड़ा भारी, ग्राम प्रधानों की शिकायत पर डीडीओ ने किया निलंबित