ठाणे रसायन फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11, मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में दुर्घटनास्थल से एक और शव मिला है जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने डोंबिवली एमआईडीसी के फेज दो में स्थित ‘अमुदान केमिकल्स’ के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। 

उन्होंने बताया कि कारखाने के बॉयलर में गुरुवार को विस्फोट के बाद आग लगने से नौ श्रमिकों की मौत हो गयी थी, जबकि 48 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र के चरण 2 में स्थित एम्बर केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुआ।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गयी। विस्फोट के कारण बगल की इमारत की खिड़कियां टूट गईं, जबकि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। घायल श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

राज्य सरकार की ओर से एक्स पर दी गयी सूचना में कहा गया है, ''घायलों के इलाज की व्यवस्था की गयी है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गयी हैं।''

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्होंने त्रासदी के बाद ठाणे कलेक्टर के साथ चर्चा की। कलेक्टर के अलावा एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। यह विस्फोट दोपहर में हुआ था।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार देर रात दुर्घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि कुछ श्रेणियों के उद्योगों द्वारा उत्पन्न जोखिमों को देखते हुए, सरकार भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचने के लिए ऐसे खतरनाक कारखानों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।

शिवसेना (यूबीटी) के विपक्ष के नेता (परिषद) अंबादास दानवे ने शुक्रवार सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा किया था। उन्होंने कारखाना मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही घटना की गहन जांच का आदेश देने की मांग की।

दानवे ने सत्तारूढ़ महायुति शासन पर उंगली उठाते हुए कहा, ''पूर्व महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने जोखिम वाली इकाइयों वाली कम से कम पांच फैक्टरियों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस मामले में कुछ नहीं किया।'' ठाणे पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मलय मेहता और उनकी पत्नी मालती मेहता पर लापरवाही, गैर इरादतन हत्या आदि से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा: अंबाला में ट्रक और मिनीबस की टक्कर में सात लोगों की मौत, 20 घायल 

संबंधित समाचार