पीलीभीत: होमगार्ड कर रहा था वसूली...पुलिसकर्मी ने लिया पक्ष, पुलिस चौकी में धरने पर बैठे व्यापारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत/मझोला, अमृत विचार। एक होमगार्ड की ओर से लगातार व्यापारी से की जा रही वसूली जब बढ़ती चली गई तो विवाद की वजह बन गई। कई दिनों से सामान फ्री में देने के बाद जब नकदी भी मांगी जाने लगी तो व्यापारी की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद कई व्यापारी जमा हो गए और पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां पर एक पुलिसकर्मी ने होमागार्ड का पक्ष ले लिया। जिसके बाद गुस्सा और बढ़ गया। जिसके बाद व्यापारियों ने मझोला पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। 

इसकी सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर न्यूरिया प्रदीप बिश्नोई मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। व्यापारी नेता कपिल अग्रवाल ने बताया कि कस्बे में राजीव सिंघल की दुकान है। यहां पर एक होमगार्ड छह माह से जबरन दुकान से फ्री में सामान ले जाता है।  अब नकदी भी मांगने लगा था। व्यापारी का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: परिवार का नहीं हुआ बयान, अभिलेख बताए पूरे और निजी अस्पताल को दे दी क्लीन चिट...प्रसूता की मौत का मामला

संबंधित समाचार