पीलीभीत: परिवार का नहीं हुआ बयान, अभिलेख बताए पूरे और निजी अस्पताल को दे दी क्लीन चिट...प्रसूता की मौत का मामला

पीलीभीत: परिवार का नहीं हुआ बयान, अभिलेख बताए पूरे और निजी अस्पताल को दे दी क्लीन चिट...प्रसूता की मौत का मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। 11 दिन पहले शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई गर्भवती की मौत का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने संज्ञान लेते हुए जांच की।  जिसके बाद निजी अस्पताल को क्लीन चिट दे दी गई है। 

सीएमओ का तर्क है कि जांच कराई थी। अभिलेख पूरे हैं। महिला की मौत के बाद परिवार वाले भी शिकायत नहीं कर रहे हैं, न ही बयान दर्ज कराने को आगे आए हैं। ऐसे में कार्रवाई कैसे संभव है?

घटना 13 मई की है। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम जसौली दिवाली निवासी 25 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी दयाशंकर गर्भवती थी। परिजनों ने उसको सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोटांडा रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी दूसरे ही दिन मौत हो गई थी। परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। 

इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था। जिसके बाद सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने मामले की जांच शुरू कराई। जांच अधिकारी एसीएमओ डॉ. हरिदत्त सिंह नेमी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। अस्पताल में उस दौरान कुछ खामियां मिलने की बात भी कही गई। इसके बाद दोबारा सीएमओ के निर्देश पर टीम ने छापा मारा था। 

मृतक महिला के उपचार की फाइल और अस्पताल के अभिलेख कब्जे में लिए। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार की मानें तो टीम ने जांच की थी। मगर अब अभिलेख पूरे होने और मृतका के परिवार के शिकायत न करने व बयान न देने की बात कहते हुए क्लीन चिट दे दी गई है।

ये भी पढे़ं-पीलीभीत: FIR ने बढ़ाई टेंशन...आधार कार्ड को आधार बनाकर गर्दन बचाने में जुटे जिम्मेदार, जानें पूरा मामला

 

 

ताजा समाचार

अंबेडकरनगर: केंद्र और प्रदेश सरकार निषाद समाज के लिए चला रही हैं कई योजनाएं, बोले मंत्री संजय निषाद
Kannauj: चार शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार, लाखों रुपये का माल बरामद, खुलासा करने पर पुलिस टीम को मिला इनाम
बहराइच: कमीशन मांगना सचिव को पड़ा भारी, ग्राम प्रधानों की शिकायत पर डीडीओ ने किया निलंबित
'कश्मीर में आतंकवाद छद्म लड़ाई तक सीमित,जड़ से मिटायेगी सरकार', बैठक में बोले अमित शाह
UPSC Exam 2024: रीजनिंग और गणित के सवालों ने उलझाया, जानें यूपीएससी परीक्षा में किस विषय के प्रश्न रहे आसान
बदायूं: गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी