Fatehpur Theft: बदमाशों ने निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में बोला धावा...तीन को बनाया बंधक, 60 कुंतल सरिया लाद ले गए

फतेहपुर में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस से 60 कुंतल सरिया लाद ले गए बदमाश

Fatehpur Theft: बदमाशों ने निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में बोला धावा...तीन को बनाया बंधक, 60 कुंतल सरिया लाद ले गए

फतेहपुर, अमृत विचार। निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में रात को लाठी डंडा व बांका लेकर एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। जहां सो रहे तीन लोगों को पकड़ लिया और जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और बंधक बनाने के बाद नगदी एवं भारी मात्रा में सरिया लेकर डीसीएम से चले गए।

कोतवाली क्षेत्र के मूंज का पुरवा गांव के पास केसरिया बाग भट्ठा के निकट एक निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में डीसीएम गाड़ी द्वारा एक दर्जन बदमाश लाठी डंडा व बांका लेकर पहुंचे। उस समय गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य देखने वाले रामनरेश निवासी रामपुर थाना बकेवर निर्माण कार्य के ठेकेदार रोहित सिंह पुत्र यदुवीर सिंह निवासी मंगोलपुर थाना देहात कोतवाली जनपद हरदोई तथा लेबर प्रेम कुमार निवासी रामपुर थाना बकेवर सो रहे थे। 

बदमाशों ने तीनों लोगों को जगाया और मारपीट कर दी लाठी डंडा व बांका से रामनरेश व रोहित को लहूलुहान कर दिया जबकि प्रेम को लाठी से मारा बदमाशों ने तीनों को बंधक बनाकर हाथ पैर बांधकर एक कोठरी में बंद कर दिया। बदमाश आठ हजार रुपये की नगद ले गए। वहीं खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त कर गए। इसके बाद 60 कुंतल सरिया डीसीएम में लाद ले गए और जान से मारने की धमकी भी दे गए।

काफी प्रयास करने के बाद एक दूसरे की गांठ को खोलकर तीनों लोग बंधक से मुक्त हुए और बकेवर पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस ने बताया कि घटनास्थल कोतवाली बिंदकी है इसको लेकर घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और केवल मामूली इलाज करा कर वापस हो गए। 

गुरुवार को रामनरेश, रोहित तथा प्रेम अन्य लोगों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचे। इस मामले में रामनरेश ने कोतवाली बिंदकी में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की। खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- हैलो! कानपुर पुलिस...यहां हत्या हो गई फाैरन आ जाइए, जांच में घटना निकली फर्जी, फिर पुलिस ने किया ये, जानिए पूरा मामला