स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में विभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, 4 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में विभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, 4 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार को शुक्रवार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

केजरीवाल के निजी सहायक कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। वह शनिवार से पुलिस की हिरासत में हैं। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने कुमार की चार दिन की न्यायिक हिरासत के अनुरोध संबंधी अभियोजन पक्ष के आग्रह को स्वीकार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को कुमार को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- गजब आशिकी...'सोनम गुप्ता' के बाद सोशल मीडिया पर छाई 'निशा', युवक ने 10 के नोट पर बयां किया हाल-ए-दिल