बरेली: चुनाव आयोग के आदेशों की शिक्षकों ने उड़ाईं धज्जियां, भाजपा उम्मीदवार को लड़ाया चुनाव...अब लटकी कार्रवाई की तलवार

बरेली: चुनाव आयोग के आदेशों की शिक्षकों ने उड़ाईं धज्जियां, भाजपा उम्मीदवार को लड़ाया चुनाव...अब लटकी कार्रवाई की तलवार

बरेली, अमृत विचार। चुनाव आयोग के आदेशों की बरेली लोकसभा चुनाव में दो प्राथमिकी के शिक्षकों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। जिसको लेकर कई शिक्षकों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। वहीं इस घटना को लेकर बीएसए ने जानकारी होने से साफ इंतजार कर दिया है। वहीं मामले की जांच बीओ नवाबगंज कर रहे हैं। आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

बरेली लोकसभा सीट के उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार को बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के सहायक शिक्षक कृष्णपाल सिंह व सहायक प्राथमिक विद्यालय मुडिया हाफिस ब्लाक भोजीपुरा में तैनात सहायक अध्यापाक परीक्षित गंगवार ने खुलकर चुनाव लड़ाया था। उनके साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।

इन दोनों ने छत्रपाल सिंह गंगवार की सभाओं से लेकर रैलियों में भाग लेकर जमकर उनका प्रचार प्रसार किया था। जिसको लेकर कई शिक्षकों ने आपत्ती जताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग व उच्च अधिकारियों से की थी। मामले की जांच बीओ नवाबगंज प्रेमसुख गंगवार कर रहे हैं। वहीं  जब इस बारे में बीएसए संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। 

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर मेरे पास कंप्लेंट आती है तो उस पर जांच करा कर दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- संजय सिंह, बीएसए बरेली

यह भी पढ़ें- बरेली: निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर निरंतर किया जाए- धर्मपाल सिंह