Kanpur Fire: दलहन के खेतों में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, बड़ा नुकसान होते बचा

Kanpur Fire: दलहन के खेतों में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, बड़ा नुकसान होते बचा

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में दलहन के खेतों में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि गेहूं की फसल पहले ही कट चुकी थी नहीं तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। दलहन कर्मियों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। 

दलहन बाउंड्री के किनारे बंबा है, जो अब बंद हो चुका है। लोग कूड़ा, गोबर और मलबा यहीं फेंक देते हैं। आए दिन लोग वहां पर कूड़ा भी जला देते हैं। जिससे यहां झाड़ियों में अक्सर आग लग जाती है। शुक्रवार दोपहर देखते ही देखते दलहन के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

जब आग आवास विकास कॉलोनी तक पहुंचने लगी तो वहां के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। दलहन रोड जीटी रोड और आवास विकास को जोड़ती है, जहां से सैकड़ों गाड़ियां रोजाना गुजरती हैं। लोग गाड़ी से सिगरेट पीने के बाद रोड किनारे फेंक देते हैं जिससे वहां झाड़ियों में आग लग जाती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ब्लैक फ्राइडे: गंगा मे डूब कर पांच बच्चों की मौत, अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे, परिजनों में मची चीख पुकार