Etawah: ऑनलाइन ठगी का नया मामला आया सामने, वेबसाइट पर महिला से ठगे एक लाख, इस तरह बनाया शिकार...
इटावा, अमृत विचार। एक वेबसाइट ने रिचार्ज करवाने के बहाने रूपये लिये फिर कमीशन के नाम पर महिला से चार बार अलग अलग ट्रांजैक्शन कराते हुये उनके बैंक खाते से एक लाख रूपये पार कर दिये। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर वेबसाइट धारक के विरूद्व मामला दर्ज करते हुये जांच शुरू की है।
कानपुर देहात निवासी शुभा कटियार पुत्री अनिल कटियार वर्तमान में जसवंतनगर ब्लॉक के अंडावली प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है। बताया कि उन्होंने एसबीआई बैक में सेविंग खाते से एक वेबसाइट ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधडी की है। वेबसाइट ने रिचार्ज करवाने के बहाने पैसे लिये और फिर कमीशन के नाम पर पैसे ब्लाॅक करके आर्डर का टारगेट दिया।
उन्होंने आईपी कार्ड मिशन वेबसाइट पर एक लाख के ट्रांजैक्शन को चार चैनलो में क्रमशः 100, 200, 400, 500 में रिचार्ज करवाया। उनका अंतिम टारगेट 168000 का था। जब उन्होंने एक लाख ट्रांजैक्शन कर लिया लेकिन 68000 का ट्रांजैक्शन नही कर पायी।
जब उन्होंने पूरा पैसा वापस करने का आग्रह किया। परंतु टारगेट पूरा ना होने के कारण पूरा पैसा ब्लाॅक कर दिया। वादिनी ने इस धोखाधडी एवं ठगी की शिकायत साइबर क्राइम ऑफिस इटावा मे दर्ज करवायी। पुलिस ने शनिवार देर शाम मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
