Kanpur: साइबर ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर खाते से उडाए 1.40 लाख रुपये, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में शातिर साइबर ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक युवक के खाते से कई बार में 1.40 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित का आरोप है, कि मामले की शिकायत साइबर सेल में की मगर सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की। जिनके आदेश पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
गंगागंज गांव निवासी हृदयेंद्र कुमार के अनुसार 16 मई को वह ऑनलाइन खरीदारी एवं बेचने के लिए सेलर आईडी बनाने के लिए फ्लिपकार्ड कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर रहे थे। तभी उसमें एक नंबर मिला, बात करने वाले ने खुद को कस्टूमर केयर अधिकारी बताते हुए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा।
लिंक खोलते ही उनके खाते से कई बार में 1.40 लाख रुपये निकल जाने का मैसेज आया। जब उन्होंने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो फोन नहीं लगा। तब उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी।
जब मामले की शिकायत रेल बाजार स्थित साइबर सेल करने गए तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मामले की शिकायत की। पनकी पुलिस ने आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
