Kanpur: पहले पानी पूरी खिलाया फिर दिए लस्सी के पैसे, कहा- भाई को गोद में दो...तस्वीर दिखा किडनैपर को ढूंढ रहे मां-बाप
कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र में नौ महीने के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस को किसी प्रकार की लीड नहीं मिल सकी है। पुलिस पिछले 48 घंटों से सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, लेकिन ऑपेरशन त्रिनेत्र के तहत पूरी तरह से फेल साबित हुई है। नौ महीने के बच्चे के अपहरण के बाद माता-पिता और उसके भाई बहन दहशत में हैं उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
बिजली न आने से नौ माह के बच्चे ईशान को उसकी बहन सिमी और मिमी बेकनगंज चूड़ी बाजार में लेकर निकली थीं। सिमी के अनुसार एक बुर्का पहने महिला ने उन लोगों को पहले पानी पूरी खिलाया फिर लस्सी लाने के पैसे दिए। वह जब लस्सी लेने के लिए गई तो इतने में वह महिला उसके भाई को लेकर गायब हो गई।
दोनों बहनों ने बाजार में काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह निकल गई। फिलहाल पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्नाव की महिला समेत अन्य संदिग्धों को उठाया था, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। बेकनगंज पुलिस और क्राइमब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से झारखंड के पाकुड़ के रानीपुर जिले के रहने वाले आफताब ने बताया कि वह परिवार के साथ बेकनगंज में तीन महीने पहले रहने आया था। बताया कि उसके छह बच्चे इमरान, सिमी, मिमी, तबस्सुम, इस्लाम और नौ माह का ईशान है। बताया कि 29 मई को शाम सात बजे बेकनगंज इलाके में बिजली नहीं आ रही थी और बच्चा ईशान रो रहा था। इसी दौरान पत्नी मोमिना ने गर्मी के कारण बेटी सिमी और मिमी से बाजार घुमा कर आने के लिए कह दिया था।
दोनों बोटियों ने पुलिस को बताया कि इस दौरान चूड़ी बाजार के पास बुर्का पहने हुए एक महिला आई और दोनों बहनों के साथ बच्चे को दुलारने लगी। दोनों बेटियां को पानी पूरी खिलाया। इसके बाद 50 रुपये देकर लस्सी लाकर पीने के लिए कहा। इसके बाद उस बुर्के वाली महिला ने ईशान को गोद में ले लिया। वह दोनों जब लस्सी लेकर लौटी तो महिला बच्चे का अपहरण करके भाग गई थी। बहनों ने बताया था कि वह भागते-भागते घर पहुंची और घटना की जानकारी मां और पिता को दी।
जिसे सुनकर उन लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पिता आफताब बेकनगंज थाने पहुंचे और बच्चे का अपहरण होने की जानकारी दी। सूचना पर बेकनगंज पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरी कहानी सही पाई गई। दोनों बहनों ने जैसा बताया था सीसीटीवी फुटेज में ठीक उसी तरह बच्चे को ले जाते हुए एक बुर्का पहने हुए महिला दिखाई पड़ी।
बेकनगंज पुलिस के अतिरिक्त निरीक्षक रिजवान खान ने बताया कि घटनास्थल से लेकर आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं। लेकिन किसी दुकानदार का कैमरे केवल उसकी दुकान का कवर कर रहा है, या किसी दुकान में लगा कैमरा बाहर की तरफ है जिसमें काफी खराब फुटेज है। बताया कि उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
नौ महीने के बच्चे का अपहरण होने के बाद मां मोमिन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना था कि दो दिन बीत गया है, उनका बच्चा किस हाल में होगा। इस पर पुलिस नहीं ध्यान दे रही है। दंपति रात दिन थाने चौकी के चक्कर काटने के साथ ही तपती दोपहरिया में अपने स्तर पर भी गली-गली आरोपी महिला का फोटो पोस्टर में लेकर लोगों को आरोपी महिला को पहचनवाने के लिए निकल रहे हैं।
परिजनों का कहना है, कि उन लोगों ने खुद शुक्लागंज, डिप्टी पड़ाव, चमनगंज, बांसमंडी, बेकनगंज आदि क्षेत्रों में दीवारों पर पोस्टर चस्पा किया है और लोगों से आरोपी को पहचानने पर नंबर पर सूचना देने के लिए मदद मांगी है। इस संबंध में बेकनगंज थाना प्रभारी पकंज त्यागी ने बताया कि मामले में क्राइम ब्रांच की टीम भी काम कर रही है। प्रथम दृष्यटा महिला आपराधिक प्रवृत्ति की लग रही है। पुलिस ने कानपुर के साथ ही आसपास जिले की पुलिस को महिला बच्चा चोर की फोटो शेयर की है। जल्द ही बच्चे को बरामद करके आरोपी महिला को जेल भेजा जाएगा।
