सुल्तानपुर : युवक पर नकाबपोशों ने किया चाकू से हमला, रेफर

सुल्तानपुर : युवक पर नकाबपोशों ने किया चाकू से हमला, रेफर

अमृत विचार, सुलतानपुर। भंडारे से घर लौटते समय बाइक सवार युवक पर चार नकाबपोशों ने चाकू से हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, सूचना पर पहुंचे परिजन सीएचसी ले गए। जहां से युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया युवक की गम्भीर अवस्था देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

धम्मौर थाना क्षेत्र के दहलवा गांव निवासी सूरज चौहान (20) गुरुवार की रात उबारपुर गांव में बाइक से भंडारे में शामिल होने चला गया। लौटते समय रास्ते में चार नकाबपोशों ने उसे रोक चाकू से हमला कर दिया। जिसमे वह लहूलुहान हो गया तो ग्रामीणों ने उसके परिवार वालों को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी भेटुआ ले गए। मौजूद चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार कर राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इलाज के दौरान खून बंद न होने पर चिकित्सकों ने युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।