Bareilly News: दो दिवसीय उर्स का समापन, दूल्हा मियां के कुल शरीफ में उमड़े अकीदतमंद

Bareilly News: दो दिवसीय उर्स का समापन, दूल्हा मियां के कुल शरीफ में उमड़े अकीदतमंद

बरेली, अमृत विचार। किला पुल के समीप दूल्हा मियां के मजार पर शुक्रवार को कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। इस दौरान देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ की गई।

दूल्हा मियां के चार रोजा उर्स की शुरुआत 20 मई को हुई थी। रोज अकीदतमंद दरगाह पर चादरपोशी के लिए पहुंच रहे थे। दरगाह पर सुबह साढ़े दस कुल शरीफ रस्म अदा की गई। लोगों को लंगर बांटा गया। इसके साथ ही उर्स का समापन हो गया।

सुबह से दोपहर तक रेंगते रहे वाहन
दूल्हा मियां के उर्स के चलते अकीदतमंदों की संख्या अधिक होने पर सड़क पर जाम लगा रहा। यातायात पुलिस के होने के बाद भी जाम की समस्या बनी रही। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मार्ग पर वाहन रेंगते रहे। कुल में आए लोगों के लौटने का क्रम शुरू हुआ तब कहीं जाकर जाम खत्म हुआ। गर्मी में जाम में फंसने के बाद वाहन चालक परेशान होते रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: रोहित का बयान दर्ज, अब पुलिस ने चरनपाल सोबती को बुलाया