Kanpur: मोतीझील फिश एक्वेरियम में हंगामा: जलीय जीवों को मारने का आरोप, नगर आयुक्त बोले- कराएंगे जांच

Kanpur: मोतीझील फिश एक्वेरियम में हंगामा: जलीय जीवों को मारने का आरोप, नगर आयुक्त बोले- कराएंगे जांच

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील लॉन में लगे अंडरवॉटर टनल फिश एक्वेरियम में गर्मी की वजह से मछलियों की मौत होने का आरोप पार्षदों ने लगाया है। शुक्रवार को भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित के नेतृत्व में सभी पार्षद लॉन में स्थापित किये गये फिश एक्यूरियम में पहुंचे, और भीषण गर्मी देख हंगामा करने लगे। 

उन्होंने आयोजकों से कहा कि एसी लगातार चलाया जाये ताकि जलीय जीवों की गर्मी की वजह से मौत न हो। पार्षदों ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन से भी मामले की शिकायत कार्यालय में जाकर की और मछली एक्वेरियम को बंद करने की मांग की। हालांकि आयोजकों ने कहा कि पार्षद दल के नेता ने पास मांगे थे, नहीं दिया तो बेवजह के आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मौरंग में फिसला बाइक सवार दंपति, पीछे से आ रहे डंपर ने महिला को कुचला, मौत, परिजनों में कोहराम