बरेली: तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, कमरे का लिंटर गिरा

बरेली: तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, कमरे का लिंटर गिरा

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: प्रेमनगर स्थित कोहाड़ापीर में एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से कमरे का लिंटर गिर गया और सामान जल गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर भीड़ जुटी रही।

कोहाड़ापीर के बुजुर्ग राकेश अग्रवाल ने बताया कि वह बेटे अतुल अग्रवाल के साथ शुक्रवार रात खाना खाकर पहली मंजिल पर थे। रात में 10:45 बजे घर से गर्म हवाएं निकलने का अहसास हुआ। देखा कि सिलेंडर में आग लगी हुई थी।

अग्नि शमन विभाग की टीम के आने से पहले ही सिलेंडर फट गया। इसके बैट्रे में ब्लास्ट हुआ। दो धमाकों से कमरे का लिंटर गिर गया। साथ ही घर की दीवारों में दरारें आ गईं। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर राकेश के भाई संजय अग्रवाल का फोल्डिंग चारपाई का गोदाम है। जहां आग नहीं पहुंच सकी। जबकि संजय अग्रवाल ने अतुल अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझ कर आग लगाई है।

वहीं, राकेश अग्रवाल का आरोप है कि संजय यहां नहीं रहते हैं। वह आग लगाकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भीषण गर्मी में बिजली कटौती और फाल्ट से गुस्साए लोग, सब स्टेशन घेरा