रायबरेली: ग्रामीणों के घेरने पर ट्रक छोड़कर भागे गो तस्कर, पशु क्रूरता निवारण का केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। ऊंचाहार क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। शुक्रवार की रात गोवंश लादकर जा रहे गो तस्करों को ग्रामीणों ने घेरा तो तस्कर ट्रक में लदे मवेशियों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक और मवेशियों को कब्जे में लेकर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गाँव के निकट का है। घटना शुक्रवार की देर रात की है। 

गो तस्कर ट्रक में गोवंशों को लादकर ले जा रहे थे, जानकारी मिलने पर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते उसके पहले ही वहां मौजूद लोग मौके से भाग निकले। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मौके पर लगभग 50 गोवंशों को ले जाया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि ये गो तस्करी का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा था जिसमें स्थानीय लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।मामले में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें -भारत सेवाश्रम संघ पर ममता बनर्जी के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा-विपक्ष की पूरी राजनीति हिन्दू विरोध पर...

संबंधित समाचार