बहराइच: जमीन पर पड़े टूटे तार से ग्रामीण को लगा करंट, मौत  

बहराइच: जमीन पर पड़े टूटे तार से ग्रामीण को लगा करंट, मौत  

हुजूरपुर/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के हमीरपुर छिटकुरी गांव निवासी एक ग्रामीण शनिवार को नल पर पानी भरने के लिए गया। वहां पहले से ही टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरपुर के मजरा छिटकुरी गांव निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह (52) पुत्र राजेंद्र सिंह के घर के सामने नल लगा हुआ है। शनिवार को वह सुबह पानी भरने के लिए नल की ओर गए। वहां पहले से ही तार टूटा पड़ा था। जिसमें बिजली आपूर्ति हो रही थी। पानी भरने के दौरान वह तार के करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से ग्रामीण जमीन पर गिर गया। उसे परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर सूचना थाने में दी गई।

11 - 2024-05-25T131932.743

प्रभारी निरीक्षक आरती वर्मा ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने मृतक ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -अम्बेडकरनगर में सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, अखिलेश ने कही ये बड़ी बात