Lok Sabha Election 2024: कानपुर में चार जून को मतगणना हाल में मोबाइल के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश...एक राउंड में 14 बूथ के वोटों की गिनती
कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी में एक नंबर गेट से ही सभी कार्मिकों को मिलेगा प्रवेश
कानपुर, अमृत विचार। नवीन गल्लामंडी में चार जून को कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट की मतगणना प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की मौजूदगी में सुबह आठ बजे से चार चबूतरों पर शुरू होगी। चारों मतगणना हॉल में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ आयोग से अनुमति प्राप्त अधिकारी ही मोबाइल ले जा सकेंगे।
मोबाइल सुरक्षित रखने के लिए गल्ला मंडी में कई काउंटर बनाए जाएंगे। मतगणना ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी, कार्मिक और एजेंट सभी अपने मोबाइल फोन परिसर में बने काउंटरों पर जमा कर सकेंगे। आरओ सहित अन्य अधिकारियों को मोबाइल ले जाने के लिए आयोग से अनुमति मांगी जा रही है। सभी कार्मिकों को गेट नंबर एक से ही प्रवेश मिलेगा।
एक राउंड में 14 बूथ के वोटों की गिनती
प्रत्येक विधानसभा वार 14-14 टेबल मतगणना के लिए लगेंगी, इस तरह कुल 140 टेबल लगाई जाएंगी। इस हिसाब से एक विधानसभा के 14 बूथ की गिनती एक साथ होगी। सभी विधानसभावार गिनती की गणना करें तो 140 बूथों की गिनती एक राउंड में होगी। कानपुर से ज्यादा बूथ अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में हैं। इस तरह कानपुर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती पहले खत्म होगी और परिणाम पहले आएगा।
एसबीआई के पास होगी पार्किंग
मतगणना अधिकारियों ने बताया कि गेट नंबर एक से प्रवेश के बाद एसबीआई के समीप ही सभी के वाहन खड़े होंगे। पार्किंग की व्यवस्था एसबीआई के पास सड़क के दोनों तरफ होगी। मतगणना स्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे बैरियर के आगे कोई वाहन नहीं जाएगा। वाहनों की निकासी भी एक नंबर गेट से ही होगी। गेट नंबर दो से प्रवेश किसी को नहीं मिलेगा।
कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण आज
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि स्थित कैलाश सभागार में 1050 कार्मिकों को ईवीएम, पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटों की गिनती का प्रशिक्षण दिया गया है। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण रविवार को नवीन गल्लामंडी में दिया जाएगा।
पहले डाक मतपत्रों, पोस्टल बैलेट की गिनती
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्मिकों के डाक मतपत्र और 85 प्लस व विकलांग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले होगी। इसके बाद ईवीएम से हुए मतदान की गिनती शुरू होगी।
सुबह आठ बजे तक मत भेज सकेंगे सर्विस वोटर
सर्विस वोटर मतगणना की सुबह आठ बजे तक अपने वोट भेज सकते हैं। अब तक सिर्फ 3259 जवानों ने ही अपने मतपत्रों को देश की सीमाओं से भेजा है। चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इसमें जिले के 7977 सर्विस वोटरों की अहम भूमिका रहेगी। जिसमें अभी तक अकबरपुर लोकसभा के 2603 और कानपुर लोकसभा के 656 सर्विस वोट आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि लगातार सर्विस वोटरों के मतपत्र आने का सिलसिला जारी है।
वीवीपैट की सभी पर्चियां होंगी सील
मतगणना में पहली वार वीवीपैट की सभी पर्चियों को निकालकर सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना समाप्त होने से पहले पांच ईवीएम व वीवीपैट की पर्चियों का मिलान होगा। सभी पर्चियों को एक लिफाफे में रखकर सील किया जाएगा। चुनाव के बाद विवाद की स्थिति में उन पर्चियों को निकालकर बतौर सबूत पेश किया जाएगा। इस बार चुनाव आयोग ने मतगणना की प्रक्रिया में काफी बदलाव किया है। इससे पहले वीवीपैट की पर्चियों को मशीन से नहीं निकाला जाता था।
कानपुर सीट पर कितने राउंड में होगी मतगणना
विधानसभा मतदेय स्थल गणना राउंड
गोविदंनगर 350 49
सीसामऊ 275 39
आर्यनगर 293 41
किदवईनगर 350 49
कैंट 339 48
अकबरपुर में कितने राउंड होगी मतगणना
विधानसभा मतदेय स्थल गणना राउंड
कल्याणपुर 340 48
बिठूर 416 59
महाराजपुर 452 64
घाटमपुर 366 52
रनिया 384 54
140 माइक्रो आब्जर्वरों को तैनाती
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि मतगणना के दौरान हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। कुल मिलाकर 14 टेबल पर 140 माइक्रो आब्जर्बर रहेंगे। जिनकी देखरेख में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में एक आरओ की तैनाती होगी।
सीसामऊ विधानसभा का नतीजा सबसे पहले
कानपुर व अकबरपुर सीट के विधानसभावार नतीजों में सबसे पहले सीसामऊ विधानसभा का परिणाम आएगा। सीसामऊ विधानसभा में सिर्फ 39 राउंड ही गणना होगी। इसके बाद कल्याणपुर का नतीजा आएगा। यहां 48 राउंड और सबसे बाद में बिठूर और महाराजपुर का परिणाम मिलेगा। बिठूर में 59 और महाराजपुर में 64 राउंड की गणना होनी है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चार जून को मतगणना को लेकर डीएम-एसपी पहुंचे मतगणना स्थल, कराया रिहर्सल
