Lok Sabha Election 2024: चार जून को मतगणना को लेकर डीएम-एसपी पहुंचे मतगणना स्थल, कराया रिहर्सल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में डीएम-एसपी पहुंचे मतगणना स्थल

उन्नाव, अमृत विचार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना सकुशल व पारदर्शितापूर्ण संपंन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) गौरांग राठी ने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में राजकीय भंडारण गृह स्थित मतगणना स्थल पहुंचकर रिहर्सल कराया। डीईओ ने कहा कि सभी मतगणना कार्मिकों को निष्ठा से निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतों की गिनती संपंन करानी है। 

डीएम ने गणना स्थल पर अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मतगणना कार्य की अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी भी ली। कहा मतगणना में किसी तरह की बाधा नहीं खड़ी होनी चाहिए। इसलिए तैयारियों को पूरी जिम्मेदारी से पूरा कराया जाए।

इस दौरान सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, एएसपी अखिलेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज व सीओ सिटी सोनम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

मतगणना कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण 

शहर के पूरननगर स्थित एसवीएम इंटर कालेज में मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कार्मिक प्रभारी सीडीओ की मौजूदगी में गणना पर्यवेक्षक, गणना  सहायकों, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर्स एवं गणना सहायक ( चतुर्थ श्रेणी) कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। सहायक प्रभारी प्रशिक्षण सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जयसिंह व  ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल नेएलईडी के माध्यम से सभी को मतगणना संबंधी विस्तार से जानकारी दी। मास्टर टेनर्स ने सभी को 20-20 के ग्रुप बनाकर कंट्रोल यूनिट से परिणाम प्राप्त करने का प्रशिक्षण दिया।

ये भी पढ़ें- Unnao News: वन विभाग की टीम ने धर्मकांटा से पकड़ी एक ट्रक प्रतिबंधित लकड़ी...पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की

संबंधित समाचार