Unnao News: वन विभाग की टीम ने धर्मकांटा से पकड़ी एक ट्रक प्रतिबंधित लकड़ी...पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
उन्नाव में वन विभाग की टीम ने धर्मकांटा से पकड़ी एक ट्रक प्रतिबंधित लकड़ी
उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के फरहदपुर गांव के पास स्थित धर्मकांटा में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। इसमें टीम को एक ट्रक प्रतिबंधित लकड़ी बरामद हुई। टीम के छापा मारने पर वहां हड़कंप मच गया। बताया गया कि इससे पहले ही वहां से एक ट्रक चालक काफी मात्रा में लकड़ी लेकर फरार हो चुका था।
बता दें कि बीते काफी दिनों से फरहतपुर गांव के पास शिव कुमारी धर्मकांटा पर अवैध रूप से प्रतिबंधित लकड़ी खरीदी व बेची जाती थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर रेंजर राजवीर सिंह सिंगर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने धर्मकांटा पर छापा मारा। छापे जानकारी होने पर एक चालक लकड़ी से भरा ट्रक लेकर वहां से भाग गया। वहीं मौके पर करीब एक ट्रक प्रतिबंधित लकड़ी टीम ने कब्जे में ली। रेंजर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धर्मकांटा पर छापेमारी की गई थी। एक ट्रक प्रतिबंधित लकड़ी बरामद हुई है। धर्मकांटा संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दिल्ली, हरियाणा व पंजाब तक भेजी जा रही प्रतिबंधित लकड़ी
मोहान वन रेंज के मियागंज में संचालित राठौड़ लकड़ी की अड्डी पर भी प्रतिबंधित लकड़ी की खरीद फरोख्त होती है। वहां से जामुन, इमली, आम, महुआ, गूलर, शीशम, सागौन व चीनी आदि की लकड़ी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब राज्यों तक भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Unnao News: छठे चरण का चुनाव कराने गई रोडवेज बसें वापस लौटी...यात्रियों को मिलेगी राहत
