Unnao News: छठे चरण का चुनाव कराने गई रोडवेज बसें वापस लौटी...यात्रियों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में चुनाव कराकर लौटी बसें

उन्नाव, अमृत विचार। छठे चरण का चुनाव कराने भेजी गई 20 से 25 रोडवेज बसें शनिवार को जिले में वापस आ गई हैं। अब इन बसों को जिले में निर्धारित मार्गों व लखनऊ-कानपुर सहित दिल्ली मार्ग पर वापस लगाया जाएगा। इससे लखनऊ-कानपुर व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी। वहीं, सातवें चरण के चुनाव में लगी 14 बसों के लौटने पर समस्या से पूरी तरह निजात मिल सकेगी। 

उन्नाव डिपो में वर्तमान में 95 बसों का बेड़ा है। इनमें से 34 बसों को चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। दिल्ली सहित अन्य मार्गों पर संचालित होने वाली बसों को हटाकर चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा गया था। चुनाव ड्यूटी में बसों के जाने से यात्रियों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छठे चरण का चुनाव कराने के बाद 20 से 25 बसें शनिवार को वापस आ गई हैं।

इससे निर्धारित मार्गो व लखनऊ-कानपुर सहित दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। इन बसों का संचालन रविवार से दिल्ली सहित सभी मार्गों पर किया जाएगा। एआरएम गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि ड्यूटी से आई 20 से 25 बसों को निर्धारित मार्गों व लखनऊ-कानपुर सहित दिल्ली मार्ग पर लगाया जाएगा।

जैसे-जैसे चुनाव ड्यूटी से बसें वापस आएंगी उन्हें उनके निर्धारित मार्गो पर वापस भेजा जाएगा। साथ ही कम किये गए बसों के फेरे भी बढ़ाये जाएंगे। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बताया कि सोमवार से व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: चिलचिलाती गर्मी में शहर की जनता के साथ, बेजुबानों की प्यास बुझा रहा फर्रुखाबाद विकास मंच

संबंधित समाचार