बरेली: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से वैष्णो देवी की यात्रा लोगों की पहली पसंद

कटरा और जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में 150 से ज्यादा वेटिंग

बरेली: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से वैष्णो देवी की यात्रा लोगों की पहली पसंद

बरेली, अमृत विचार। अधिकतर यात्री गर्मियों की छुट्टियां पहाड़ पर गुजारना चाहते हैं। खास तौर से लोग धार्मिक यात्रा के लिए वैष्णो देवी ज्यादा जा रहे हैं। इस वजह से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन और जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन में टिकटों की उपलब्धता नहीं है। स्थिति यह है कि 150 से ज्यादा वेटिंग इन ट्रेनों में है, जबकि अतिरिक्त कोच लगाने के साथ बड़ी संख्या में समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

15651 लोहित एक्सप्रेस में 28 मई को 111, चार जून को 67, 11 को 59, 18 को 40, 15655 कामाख्या श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में 28 मई को 172, चार जून को 174, 11 को 163, 18 को 109, 04623 श्री वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल में 28 मई को 80, चार जून को 61, 11 जून को 52, 18 को 89, 05656 गुवाहटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन में 29 मई को 46, पांच जून को 35, 12 को 36, 19 को 51, 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस में 27 मई को 53, तीन जून को 44, 10 को 39, 17 को 44, 13151 सियालदह एक्सप्रेस में 27 मई को 42, 28 को 29, 29 को 29, 30 को 31, 12355 अर्चना एक्सप्रेस में 28 मई को 25, एक जून को 50, चार को 34, आठ को 29 वेटिंग ऑनलाइन दिख रही है। एसी कोचों की भी यही स्थिति है।

नैनीताल के लिए इन ट्रेनों में है टिकटों की उपलब्धता
अगर आप नैनीताल जाने के लिए काठगोदाम या लालकुआं तक ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो अब भी कई ट्रेनों के में टिकट उपलब्ध है। 12209 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस में 11 जून को दो, 18 को 30, 25 को 66, 09075 मुंबई सेंट्रल काठगोदाम समर स्पेशल ट्रेन में 30 मई को 41, छह जून को 70, 13 को 97, 20 को 75 टिकटों की उपलब्धता शनिवार शाम तक ऑनलाइन दिख रही थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से लंगूर का हाथ कटा, वन विभाग ने IVRI में कराया इलाज