Indian Oil Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में इन पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास ऐसे करें आवेदन
Sarkari Naukri: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जहां पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमेटेड (IOCL) ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
23 मई 2024 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स (GNM) के 30 पदों पर केवल महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर अभ्यर्थी 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
उम्मीदवारों को इस लिंक aocnadmission.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस दौरान 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, इनकम सर्टिफिकेट और जीएनएमई स्कोर कार्ड 2024 के साथ कई अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी संबंधित दस्तावेजों की कॉपी के साथ निर्धारित पते पर भेज दें। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
IOCL के इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवारों को जीएनएम प्रवेश परीक्षा (जीएनएमईई -2024) के रोल नंबर और प्राप्त कुल अंकों के साथ अप्लाई करना होगा। इसके लिए उनका किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है। आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज अभ्यर्थियों को ASON ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इसमें छूट का प्रावधान भी किया गया है।
ये भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिए दूसरा मौका, जान लें लास्ट डेट...जल्द करें अप्लाई
