Air India की फ्लाइट के टॉयलेट में छिपकर पी रहा था सिगरेट, व्यक्ति गिरफ्तार

Air India की फ्लाइट के टॉयलेट में छिपकर पी रहा था सिगरेट, व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: एयर इंडिया विमान में जयपुर-मुंबई उड़ान के दौरान कथित तौर पर धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया। 

अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सहार पुलिस ने 25 मई को राजस्थान निवासी अर्जुन थालोरे (34) को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह उड़ान के दौरान ही शौचालय में धूम्रपान करने लगा था, जिससे सेंसर बंद हो गया। 

एक वरिष्ठ क्रू सदस्य ने उसे मौके पर पाया और फ्लाइट मुंबई में उतरने के बाद आरोपी को एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग को सौंप दिया। सुरक्षा कर्मचारी उसे सहार थाना ले गये, जहां उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा और विमान अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया। 

ये भी पढ़ें-  चिकित्सकीय आधार पर जमानत अवधि बढ़ाए जाने के केजरीवाल के अनुरोध को भाजपा ने बताया ‘नाटक’