Kanpur News: गंगा में सीवेज गिराने पर एफआईआर, केआरएमपीएल पर भी कार्रवाई, हर दिन एक करोड़ रुपये का होगा जुर्माना
कानपुर में गंगा में सीवेज गिराने पर एफआईआर
कानपुर, अमृत विचार। पिछले चार दिनों से गंगा में गिर रहे सीसामऊ नाले के सीवेज को लेकर परियोजना अभियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई नवाबगंज ने कार्यदायी संस्था मेसर्स कानपुर रिवर मैनेजमेंट के निदेशक समेत तीन लोगों के खिलाफ झरने व जलाशय को गंदा करने, धोखाधड़ी, जल प्रदूषण का निवारण और नियंत्रण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जलनिगम हर दिन गंगा में सीवेज गिराने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगा सकता है।
पंपिग स्टेशन में जल शोधन का काम 25 अगस्त 2021 से कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास है। भैरो घाट स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन से पिछले चार दिनों से पानी सीसामऊ नाला से सीधे गंगा में गिर रहा है। जलनिगम अधिकारियों की तहरीर पर कंपनी के निदेशक प्रकाश शुक्ला, प्रभारी अनिर्बन मुखर्जी व प्लांट इंचार्ज कुलदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
जलनिगम ग्रामीण के अधिकारियों ने बताया कि कार्यदायी संस्था केआरएमपीएल को सौ फीसदी सीवेज का पंप करके एसटीपी में भेजना था लेकिन कंपनी की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है। जल निगम की गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के सहायक परियोजना अभियंता विपिन कुमार पाल और अधिशाषी अभियंता खंड कार्यालय अंकित सिंह और परियोजना अभियंता वैभव श्रीवास्तव ने संयुक्त तहरीर देते हुये बताया कि ब्रेक डाउन और ओवरफ्लो की स्थिति की वजह से गंगा में सीवेज जा रहा है। चार दिनों से यह स्थिति है।
हर दिन एक करोड़ रुपये का जुर्माना
जलनिगम के अधिकारियों के मुताबिक जब से पानी गंगा में गिर रहा है तभी से कंपनी केआरएमपीएल पर जुर्माना लगाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि हर दिन एक करोड़ रुपये के हिसाब से कंपनी ने जितने दिन सीवेज गंगा में गिराया है उसको जोड़कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Loot: साउथ में ताबड़तोड़ लूट की वारदात...किदवई नगर में वृद्धा व जूही में महिला से लूट, लोगों में दहशत
