पटना हत्याकांड: हर्ष की हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा...एक आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पटना। पटना यूनिवर्सिटी में हुए हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम चंदन यादव है, जो पटना कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है। वहीं दूसरी ओर, हत्याकांड के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके सभी को खदेड़ दिया। 

वहीं यूनिवर्सिटी में चल रही सभी परीक्षाओं के रद्द कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन की तरफ से मिली सूचना के मुताबिक अगले आदेश तक के लिए पटना यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। दरअसल, यहां एक छात्र की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से लॉ कॉलेज हॉस्टल कैंपस में दहशत का माहौल है। 

ये भी पढे़ं- युवक को पिलाई पेशाब, फिर मुंडवाया सिर...जूतों की माला और घाघरा पहनाकर गांव में घुमाया

 

संबंधित समाचार