युवक को पिलाई पेशाब, फिर मुंडवाया सिर...जूतों की माला और घाघरा पहनाकर गांव में घुमाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गुना: मध्य प्रदेश के गुना में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बंजारा समाज के युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने उसे पेशाब पिलाई। इतना ही नहीं युवक का सिर मुंडवा दिया। उसके गले में जूतों की माला पहनाकर, घाघरा भी पहनाया। मूंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बता दें, पीड़ित गांव में ही घूरा फेंकने का काम करता है। उसकी चाचा की लड़की की शादी राजस्थान में रमेश बंजारा के साथ हुई थी, लड़की का पति और परिजन उसके साथ मारपीट करते थे, जिस वजह से वह ससुराल से भाग गई। जब आरोपियों को कोई नहीं मिला तो चचेरे भाई महेंद्र को उठा लिया। 

पीड़ित को दो तीन दिन तक बंधक बना कर रखा। उसको गंजा करके, जूतों की माला पहनाई, पेशाब पिलाई, घाघरा पहनाकर मूंह पर कालिख पोती और पूरे गांव में घुमाया। आरोप है कि युवक का वीडियो बना लिया और 25 लाख की मांग करने लगे, जब युवक 20 लाख रुपए देने को राजी हुआ तो उसे तीसरे दिन छोड़ा। युवक ने पुलिस से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- डेरा प्रमुख राम रहीम कोर्ट से बरी, रंजीत सिंह हत्या मामले में मिली बड़ी राहत

संबंधित समाचार