बरेली: महिला की सड़क हादसे में मौत, बच्चे को दिलाने जा रही थी दवा
बरेली, अमृत विचार। तेज गति से जा रही बाइक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलटने से उसमें बैठी महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पूलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसकी जानकारी परिजनों को दी। जब इसका पता महिला के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया।
बता दें,थाना भमोरा के गंव चदौआ निवासी दयाराम की 25 वर्षीय पत्नी राममूर्ति देवी अपने डेढ़ साल के बेटे आदित्य को दवा दिलाने के लिए देवचरा जा रही थी। इस दौरान जिस ई-रिक्शा में वह बैठी हुई थी, उसे भमोरा एसबीआई बैंक के सामने तेज गति से जा रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इस दौरान ई-रिक्शा पलटने से राममूर्ति की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय बिगड़ी अधेड़ की हालत, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
