जेपी नड्डा का आरोप, कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के समर्थन में किन्नौर में एक सार्वजनिक सभा में नड्डा ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने किसी स्थान की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों के आधार पर आरक्षण की वकालत की थी, न कि धार्मिक आधार पर। 

उन्होंने कहा, "किन्नौर के लोगों को भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण दिया जाता है क्योंकि यह एक दूर-दराज का क्षेत्र है, लेकिन कांग्रेस इसे मुसलमानों को देना चाहती है।" 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए, नड्डा ने आरोप लगाया कि 'इंडिया गठबंधन' भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन है क्योंकि इसके सभी नेता और सहयोगी दल भ्रष्ट हैं और विभिन्न घोटालों में शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। 

ये भी पढे़ं- पटरी से उतरी ट्रेन, इस रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टला...पढ़िए पूरी खबर

 

संबंधित समाचार