गोंड़ा : 50 हजार की शराब व बीयर ले उड़े चोर, अंग्रेजी, देशी व बीयर की दुकानों पर बोला धावा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गश्त पर निकली पुलिस ने दुकान के सेल्समैन को दी चोरी की जानकारी

नवाबगंज गोंडा, अमृत विचार।  नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयू घाट पुलिस चौकी के पीछे रेलवे लाइन से सटे फत्तेपुर गांव में सोमवार/मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने शराब की तीन दुकानों का ताला तोड़ दिया और करीब 50 हजार रुपये की शराब व बीयर लेकर चंपत हो गए।

जाते समय चोर दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेते गए। गश्त पर निकली सरयू घाट पुलिस चौकी टीम ने दुकानों के शटर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने तत्काल दुकान के सेल्समैन को घटना की जानकारी दी। मामले में तीनों दुकानों के सेल्स मैन की तरफ से चोरी की तहरीर दी गयी है‌।    

 
सरयू घाट पुलिस चौकी के पीछे रेलवे लाइन से सटे फत्तेपुर गांव में अंग्रेजी शराब ,बीयर व देशी शराब की दुकान खुली है‌। तीनों दुकानें अगल बगल ही हैं। सोमवार की शाम को सभी दुकानों के सेल्समैन ताला बंद कर अपने घर गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने तीनों दुकानों के शटर में लगे ताले तोड़ दिए और दुकान से अंग्रेजी, देशी व बीयर की बोतलें उठा ले गए। कुछ देर बाद जू सरयू घाट पुलिस चौकी की टीम गश्त पर निकली तो दुकानों के ताले टूटे पड़े थे।

शटर खुला हुआ था‌। तत्काल इसकी जानकारी दुकानों के सेल्समैन को दी गयी तो सभी सेल्समैन मौके पर पहुंचे। सेल्समैन को मुताबिक तीनों दुकानों से करीब 50 हजार रुपये की शराब चोरी हुई है‌। मामले में सेल्समैन अनिल कुमार पांडेय, विजय साहू व श्रीचंद पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी है‌। चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - UP में भीषण गर्मी, लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर

संबंधित समाचार