चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा-उनके संघर्ष से मिलती है प्रेरणा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आज किसान नेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर जहाँ एक तरफ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी के साथ किसान घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, वही सीएम योगी ने भी चौधरी साहब को श्रद्धांजलि दी है।   

अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा-जननेता, अन्नदाता किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! गांवों, गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु उनके संघर्षों से अथाह प्रेरणा मिलती है। डबल इंजन की सरकार उनके सपनों को सेवा भाव के साथ पूर्ण कर रही है।

ये भी पढ़ें -29 मई को एडमंड हिलेरी-तेनजिंग नॉर्गे ने एवरेस्ट किया था फतह, जानिए प्रमुख घटनाएं

संबंधित समाचार