रामपुर: भीषण गर्मी से वकील का मुंशी बेहोश, चलती रिक्शा से गिरा

Amrit Vichar Network
Published By Abdul Wajid
On

लोगों ने संभाला और पिलाया ठंडा पानी, कुछ देर बाद मिली राहत, शहर के मोहल्ला महल कुमेदान निवासी हैं 65 वर्षीय मुंशी प्रभात कुमार

रामपुर, अमृत विचार। बुधवार की सुबह 10 बजे अधिक्ता सैयद साजिद मियां के मुंशी 65 वर्षीय प्रभात कुमार गुप्ता रिक्शा से बैठकर कचहरी जा रहे थे। शहर के मोहल्ला बेरियान में रिक्शा में बैठे मुंशी भीषण गर्मी की ताब नहीं ला सके और चक्कर खाकर रिक्शा से जमीन पर गिर गए। बेहोशी की हालत में आसपास के दुकानदारों ने मुंशी को सड़क से उठाकर एक स्टूल पर बैठाया लेकिन, मुंशी बेहोश ही रहे। बुधवार की सुबह अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने से लोग गर्मी से व्याकुल रहे। 

लोगों ने उनकी जेब से कार्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय रामपुर का परिचय पत्र पर दर्ज पंजीकरण संख्या 0508 देखा और प्रभात कुमार गुप्ता की पहचान अधिवक्ता सैयद साजिद मियां के मुंशी के रूप में हुई। वह शहर के मोहल्ला महल कुमेदान निवासी हैं। दुकानदारों ने मोहल्ला बेरियान निवासी सैयद साजिद मियां एडवोकेट को सूचना दी गई। 

इसके अलावा दुकानदारों ने उन्हें निकट के प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने बताया कि तेज गर्मी के कारण प्रभात कुमार बेहोश हो गए। उनकी तबियत कुछ देर में ठीक हो जाएगी। इसके बाद मुंशी प्रभात कुमार गुप्ता को कचहरी के लिए रवाना कर दिया गया। मोहम्मद अहमद ने प्रभात कुमार गुप्ता से कहा कि वह घर चले जाएं घर के लिए रिक्शा कराए देते हैं। लेकिन, उन्होंने कहा कि कचहरी में जरूरी काम है इसलिए उनका कचहरी जाना जरूरी और वह जिद करके कचहरी चले गए। 

ये भी पढ़ें:- रामपुर : डूंगरपुर से जुड़े मामले में दोपहर में आ सकता फैसला

संबंधित समाचार