प्रयागराज: करैली में 5 दिन से बिजली गुल, महिलाओं ने घेरा उपकेंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। नौतपा की इस गर्मी में लोग बेहाल हैं। वही करेली इलाके में पिछले 5 दोनों से विद्युत आपूर्ति बंद है।  विद्युत आपूर्ति न होने को लेकर बुधवार को करेली की रहने वाली महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।  काफी देर हुए हंगामे महिलाओं को आश्वासन दिया गया। जिसके बाद हंगामा शांत हो सका। 

करेली जफीर पुलिया के पास पिछले कई दिनों से बिजली का तार बिल्कुल जर्जर पड़ा हुआ हैं। पांच दिन से विद्युत आपूर्ति बंद है। भीषण गर्मी से जहां एक तरफ लोग बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ पांच दिनों से की गयी बिजली कटौती से करैली की रहने वाली जनता पानी के लिए तरस रही है। बुधवार को बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित महिलाओं और बच्चों ने गौस नगर विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि एसडीओ को लिखित शिकायत देने के बाद भी समस्या का हल नही निकल सका। विद्युत विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे है। महिलाओं का कहना है कि गौस नगर मे लोगो के दरवाजे कई जर्जर तार लटके हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति नही शुरु की जाती है तो यह हंगामा और उग्र होगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में सुबह से ही भीषण गर्मी शुरू, बिजली कटौती से हालात बदतर

संबंधित समाचार