लखनऊ में सुबह से ही भीषण गर्मी शुरू, बिजली कटौती से हालात बदतर
लखनऊ, अमृत विचार। पूरे यूपी में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मंगलवार को जहाँ रात में भी गर्मी ने लोगों को सताया वहीँ बुधवार सुबह से ही तेज धूप के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह दस बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुँच रहा है। वहीँ इसके 37 डिग्री से ऊपर जाने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई है। मंगलवार को यूपी का झांसी जिला तापमान के उच्चतम स्तर पर रहा। यहाँ दिन का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले जून माह की 3 तारीख के बाद गर्मी का प्रकोप कुछ काम होने के आसार हैं। हालाँकि इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को यूपी के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, चंदौली, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, और कासगंज कासगंज में हीट वेव के चलते गर्मी का प्रभाव ज्यादा रहेगा। लोगों से दोपहर के समय बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

राजधानी में रुला रही बिजली
लखनऊ में बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं और रात-रात भर जागने को मजबूर हैं। मंगलवार रात बासमंडी उपकेंद्र पर बिजली कटौती के चलते लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती से वो रात को सो नहीं पा रहे हैं। इतना ही नहीं पीने के पानी तक के लिए जूझना पड़ रहा है।
ग्रामीण इलाकों में भी बिजली कटौती से जनता हलकान
बिजनौर उपकेंद्र अंतर्गत चंद्रावल नटकुर,सदुल्ला खेड़ा, लक्ष्मण खेड़ा,कासिम खेड़ा सरैया , शाहपुर मझिगवां, नूरनगर भदरसा, माती , ठकुराइन खेड़ा,बिजनौर कमलापुर , सीआरपीएफ गेट नंबर 3, सरवन नगर, सैनिक विहार कालौनी समेत तमाम गांवों में लो वोल्टेज व बिजली कटौती से परेशान होकर उपभोक्ता देर रात गहरु सबस्टेशन पर रात दो बजे तक धरना-प्रदर्शन करते रहे।

वहीँ दूसरी तरफ बिजनौर उपकेंद्र अन्तर्गत दर्जनों गांवों में पावर कट व लो वोल्टेज आने के चलते ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि वोल्टेज नहीं होने के कारण पंखे, एसी व कूलर नहीं चलते। उपभोक्ता का यह भी आरोप है की बिजली कटने के बाद बिजनौर उपकेंद्र के अधिकारियों का फोन तक नहीं उठता है। लो वोल्टेज ने उपभोक्ताओं की नींद उड़ाकर रख दी है।
