बहराइच : एक प्राइवेट अस्पताल सीज, तीन संचालकों को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीएमओ ने मिहीपुरवा क्षेत्र के अस्पतालों का किया निरीक्षण

मिहीपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। सीएमओ ने मिहीपुरवा क्षेत्र में संचालित प्राइवेट अस्पतालों का बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर एक अस्पताल को सीज कर दिया है। जबकि तीन अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीएमओ की जांच को लेकर कई संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गए।

मिहींपुरवा तहसील के अलग -अलग क्षेत्रों में चल रहे हॉस्पिटलों का जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। प्राप्त सुचना के अनुसार किसी शिकायतकर्ता द्वारा कतर्निया ग्राम सभा में अवैध हॉस्पिटल संचालन की शिकायत की गयी थी। जिसके संबंध में कार्यवाही करते हुए सीएमओ राजेश गौतम ने मौके का जायजा लिया, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा जिस स्थान की शिकायत की गयी थी, वहाँ कोई हॉस्पिटल संचालित नहीं मिला।

इसी क्रम में मिहींपुरवा नगर पंचायत में संचालित न्यू इंडिया हॉस्पिटल,न्यू सनराइज हॉस्पिटल, न्यू लखनऊ हॉस्पिटल, सेवा हॉस्पिटल, शुभ आदर्श हॉस्पिटल समेत अन्य संचालित अस्पतालो का निरक्षण किया।जिला चिकित्साधिकारी राजेश गौतम ने बताया की कार्यवाही करते हुए न्यू इंडिया में अनियमितता मिलने से सीज कर दिया गया।

तथा सेवा हॉस्पिटल व शुभ आदर्श हॉस्पिटल एवं न्यू लखनऊ हॉस्पिटल को नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया की 15 दिन के अंदर अपनी खामियों को सुधार कर सीएमओ को रिपोर्ट करें।वहीं राजा पुर कतर्निया में सीएमओ की दस्तक से झोलाछाप डॉक्टरों में भगदड़ मच गया। सीएमओ ने बताया की भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही होती रहेगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत

संबंधित समाचार