Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी के लेबर रूम में सही जगह पर नहीं लगा अग्निशमन यंत्र, सीएमओ ने औचक निरीक्षण में पकड़ी कमी
फतेहगंज पश्चमी सीएचसी पर स्टाफ से जानकारी लेते सीएमओ डा. विश्राम सिंह
बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी की सीएचसी के लेबर रूम में अग्निशमन यंत्र सही जगह पर नहीं लगे हैं। बुधवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने औचक निरीक्षण में यह कमी पकड़ी। उन्होंने मीरगंज सीएचसी का भी निरीक्षण किया और दोनों जगह कमियां दूर करने के निर्देश दिए।
गुजरात के गेमिंग जोन और दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग की घटनाओं के बाद शासन के निर्देश पर जिले में भी अधिकारी सतर्क हो गए हैं। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे फतेहगंज पश्चिमी स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो यहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संचित शर्मा अनुपस्थित मिले।
इसके अलावा लेबर रूम में अग्निशमन यंत्र नियत स्थान पर न होकर अलग पड़ा हुआ था। इस पर सीएमओ ने सीएचसी के स्टाफ को कमियां दुरुस्त कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। इसके बाद वह करीब 1 बजे मीरगंज सीएचसी पहुंचे यहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वागीश कुमार के साथ परिसर का जायजा लिया। यहां कुछ वार्डों के बाहर गंदगी देख उन्होंने फटकार लगाई। वहीं डॉक्टरों को हीट वेव मरीजों को कोल्ड रूम में तुरंत इलाज के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के दूसरे दिन धरे गए चार नकलची
