Kanpur Dehat Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी में मारी टक्कर...हादसे में चालक की मौत, मां-बेटे की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में हादसे में एक की मौत हो गई

कानपुर देहात, अमृत विचार। सटटी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी में टक्कर मार दी। हादसे में ओमनी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई और कार चालक की स्टेंरिग में दबकर मौत हो गई। वहीं ओमनी सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। राजपुर पीएचसी से मां-बेटा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

औरैया जनपद के खानपुर निवासी बरकत अली ने बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी सोनी खातून (30) बेटे अयान (4) के साथ औरैया के चिलौली निवासी अभिषेक द्विवेदी की ओमनी कार से रिश्तेदारी में कानपुर नगर के घाटमपुर जा रही थी। 

तभी सटटी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में एक पेट्रोल पंप के सामने भोगनीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी में जोरदार टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में ओमनी क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर सटटी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ओमनी में फंसे चालक व सवारियों को बाहर निकालकर राजपुर पीएचसी भेजा। 

जहां डाक्टर अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने ओमनी चालक अभिषेक द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सोनी व अयान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सटटी थानाध्यक्ष शिवशंकर ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। मृतक चालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat News: गश खाकर गिरा ट्रक चालक, परिजन लेकर गए अस्पताल...मौत, पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण होगा स्पष्ट

 

संबंधित समाचार